11 सीएचसी में 90 हजार महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच
जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत महिलाओं की स्वास्थ्य जांच सह चिकित्सा परामर्श दिया जा रहा है
स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत महिलाओं की स्वास्थ्य जांच सह चिकित्सा परामर्श गुमला. जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत महिलाओं की स्वास्थ्य जांच सह चिकित्सा परामर्श दिया जा रहा है. इस अभियान के तहत जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल परिसर में सभी ग्यारह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व 242 आयुष्मान आरोग्य मंदिर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है. सातवें दिन मंगलवार को कुल 90 हजार महिलाओं ने अपने स्वास्थ्य की जांच करायी और चिकित्सा परामर्श लिया. जांच शिविर में एनीमिया जांच, सिकल सेल, शुगर, बीपी, गैर संचारी रोग, तंबाकू नियंत्रण, राष्ट्रीय किशोर किशोरी जांच, परिवार नियोजन, कुपोषण उपचार, यक्ष्मा जांच, कुष्ठ जांच, मानसिक स्वास्थ्य परामर्श, एचआईवी एड्स, मलेरिया फाइलेरिया जांच, आयुष, रक्तदान, आयुष्मान व आभा कार्ड आदि स्टॉल लगाया गया है. पूरे अभियान का नेतृत्व सिविल सर्जन डॉ. शंभूनाथ चौधरी द्वारा किया जा रहा है. सिविल सर्जन डॉ. चौधरी ने बताया कि इस 16 दिनी अभियान में सभी महिलाओं की स्वास्थ्य जांच के साथ चिकित्सा परामर्श दिया जा रहा है. आप सभी अधिक से अधिक संख्या में आकर अपने स्वास्थ्य की जांच करायें. मौके पर उपाधीक्षक डॉ अनुपम किशोर, बीपीएम जया रेशमा खाखा, डैम प्रमोद कुमार, जिला कार्यक्रम समन्वयक अभिनित आनंद, जिला डाटा प्रबंधक साजिद इकबाल, अस्पताल प्रबंधक जिरन कंडुलना, जिला आशा फैसिलिटेटर आरती श्रीवास्तव, प्रखंड आशा फैसिलिटेटर उमा देवी, रोजालिया कुजूर, नूरे अफसा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
