104 मामलों में 72 का किया गया निष्पादन

प्रखंड सह अंचल कार्यालय में अंचल दिवस का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2025 9:51 PM

बिशुनपुर. प्रखंड सह अंचल कार्यालय बिशुनपुर में अंचल दिवस का आयोजन किया गया. उद्घाटन अपर समाहर्ता सचिंद्र कुमार बड़ाइक, एसडीओ गुमला राजीव नीरज, एलआरडीसी राजीव कुमार, अंचलाधिकारी शेखर वर्मा, बीडीओ सुलेमान मुंडरी व प्रमुख राज लक्ष्मी उरांव ने किया. अपर समाहर्ता ने कहा कि अंचल दिवस का उद्देश्य जमीन विवाद के मामलों का समाधान करना है और लोगों को अपनी समस्याओं का समाधान करने के लिए एक मंच प्रदान करना है. एसडीओ ने कहा कि अंचल दिवस के माध्यम से हम जमीन विवाद के मामलों का समाधान करने के लिए एक प्रभावी मंच प्रदान कर रहे हैं. एलआरडीसी ने कहा कि अंचल दिवस में आने वाले मामलों का समाधान करने के लिए हमारी टीम तैयार है. प्रमुख राज लक्ष्मी उरांव ने कहा कि अंचल दिवस के आयोजन से जमीन विवाद के मामलों का समाधान करने में मदद मिल रही है. जिला एवं प्रखंड प्रशासन जमीन विवाद के मामलों का समाधान करने के लिए गंभीर है. अंचल दिवस के अलावा भी विभिन्न शिविर लगाये जा रहे हैं, जिसका लाभ क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है. अंचल दिवस में 104 आवेदन मिले जिसमें 72 आवेदनों का निष्पादन किया गया. 32 आवेदनों की जांच करने का आदेश दिया गया. वहीं प्रखंड कार्यालय को भी आवास से संबंधित 35 आवेदन मिले, जिस पर प्रशासन द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है. जेएसएलपीएस द्वारा नौ महिला मंडलों के बीच 50 सामुदायिक निवेश निधि का वितरण किया गया. मौके पर मुखिया राम प्रसाद बड़ाइक समेत अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है