माले का धरना टांय टांय फिस्स
मानव तस्करी के खिलाफ धरना देना था.गुमला. भाकपा माले द्वारा मानव तस्करी के खिलाफ मंगलवार को आहूत धरना टांय टांय फिस्स हो गया. माले के जिला सचिव विजय कुमार सिंह ने दो दिन पूर्व कहा था कि मानव तस्करी की शिकार नाबालिगलड़कियों की सकुशल बरामदगी को लेकर 26 मई को डीसी कार्यालय के समक्ष धरना […]
मानव तस्करी के खिलाफ धरना देना था.गुमला. भाकपा माले द्वारा मानव तस्करी के खिलाफ मंगलवार को आहूत धरना टांय टांय फिस्स हो गया. माले के जिला सचिव विजय कुमार सिंह ने दो दिन पूर्व कहा था कि मानव तस्करी की शिकार नाबालिगलड़कियों की सकुशल बरामदगी को लेकर 26 मई को डीसी कार्यालय के समक्ष धरना दिया जायेगा. लेकिन धरना नहीं हुआ. बाद में माले के बसंत कुमार ने कहा कि अपरिहार्य कारणों से धरना स्थगित किया गया है. अगर नाबालिगलड़कियों को वापस नहीं लाया जाता है, तो एक सप्ताह बाद धरना दिया जायेगा. यहां बता दें कि घाघरा प्रखंड के पोढ़ा गांव की पांच व लप्सर गांव की एक लड़की गायब है. परिजन अपनी बेटियों के सकुशल आने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इन लड़कियों का कहीं कोई सुराग नहीं मिल रहा है. इन्हीं लड़कियों की वापसी के लिए माले धरना देनेवाली थी. जबकि दूसरी तरफ माले के जिला सचिव विजय कुमार सिंह ने मंगलवार को डीसी को एक ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने गायब नाबालिग लड़कियों को वापस लाने की मांग की है. मानव तस्करी रोकने की भी मांग गयी है. अगर प्रशासन कार्रवाई नहीं करती है तो माले आंदोलन करेगी.
