झारखंड: नहाने के दौरान फिसलकर तालाब में डूबा 3 साल का मासूम, बचाने के लिए छलांग लगायी नानी की भी डूबने से मौत

झारखंड के गुमला जिले के पालकोट में नानी व नाती की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि शुभम बड़ाइक व उसकी नानी बिरसमुनी देवी के अलावा शुभम की मां जीरमुनी देवी गांव के टेसरी ढोड़हा में नहाने गयी थी. नहाने के दौरान शुभम तालाब में फिसलकर गिर गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2023 4:50 PM

गुमला, दुर्जय पासवान. गुमला जिले में पालकोट थाना की झिकिरीमा पंचायत स्थित ओरबेंगा गांव में तालाब में डूबने से मंगलवार की सुबह शुभम बड़ाइक (3 वर्ष) व उसकी नानी बिरसमुनी देवी (55 वर्ष) की मौत हो गयी. सुबह 10 बजे नाती व नानी दोनों गांव के तालाब में नहाने गये थे. नहाने के क्रम में शुभम डूबने लगा. उसे बचाने के लिये बिरसमुनी ने तालाब में छलांग मार दी, परंतु पानी गहरा होने के कारण शुभम व बिरसमुनी दोनों पानी में डूब गये. इससे दोनों की मौत हो गयी.

नाती को बचाने में डूब गयी नानी

झारखंड के गुमला जिले के पालकोट में नानी व नाती की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि शुभम बड़ाइक व उसकी नानी बिरसमुनी देवी के अलावा शुभम की मां जीरमुनी देवी गांव के टेसरी ढोड़हा में नहाने गयी थी. नहाने के दौरान शुभम तालाब में फिसल कर गिर गया. उसे बचाने के लिए शुभम की मां गांव की ओर भागी. उस दौरान शुभम की नानी बिरसमुनी देवी अपने नाती को बचाने का प्रयास करते हुए तालाब में कूद गयी, लेकिन बचाने में असमर्थ रही और दोनों नानी-नाती तालाब में डूब गये.

Also Read: झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम में फिर आईईडी ब्लास्ट, सीआरपीएफ का एक जवान घायल, एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची

डॉक्टरों ने कर दिया मृत घोषित

काफी देर के बाद ग्रामीण तालाब के पास पहुंचे. दोनों नाती व नानी को तालाब से बाहर निकाल कर पालकोट सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इधर, शुभम की मां अपने तीन वर्षीय बेटे से लिपट कर रोने लगी. शुभम का पिता सूरज बड़ाइक शिमला में मजदूरी करने गया है. उसे घटना की जानकारी फोन से दी गयी. इस हादसे के बाद मातम पसरा है.

Also Read: हेल्दी रहने के लिए मिलेट्स हैं कितने फायदेमंद ?बता रहे हैं बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ अरुण कुमार

Next Article

Exit mobile version