एसडीओ ने जनवितरण प्रणाली दुकानदारों से बैठक की.16 जनवरी तक आधार नंबर राशन कार्ड से जोड़ने का निर्देश.अनुपस्थित रहने वाले दुकानदारों को कारणपृच्छा नोटिस जारी. 5 गुम 11 में दुकानदारों से बैठक करते एसडीओप्रतिनिधि, घाघराएसडीओ डॉ नेहा अरोड़ा ने घाघरा प्रखंड क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली के अधिकृत दुकानदारों के साथ सोमवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में बैठक की. बैठक में कई दुकानदार अनुपस्थित थे. इस पर डॉ नेहा ने नाराजगी प्रकट की. अनुपस्थित रहने वाले सभी दुकानदारों को कारणपृच्छा नोटिस जारी किया गया. मौके पर डॉ नेहा ने सभी दुकानदारों को 16 जनवरी तक सभी कार्डधारियों का आधार नंबर राशन कार्ड से जोड़ने का निर्देश दिया. डॉ नेहा ने कहा कि आधार नंबर राशन कार्ड से जोड़ने के बाद रिपोर्ट प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में जमा करें. साथ ही जिस कार्डधारी का आधार नंबर नहीं है, उसका राशन कार्ड राज्य सरकार के निर्देशानुसार रद्द करने की प्रक्रिया शुरू करें. डॉ नेहा ने कहा कि बीपीएल व अंत्योदय के लाभुकों को आवंटित चावल समुचित मात्रा में वितरण करें. अनाज वितरण व्यवस्था में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. गड़बड़ी करनेवाले दुकानदारों पर सीधी कार्रवाई होगी. बैठक में बीडीओ अरुण उरांव, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सिद्धनाथ सिंह, दुकानदार प्रसाद साहू, निमाज खान, श्याम बिहारी शुक्ला, अजय प्रताप जायसवाल, रूपेश्वर सिंह, अमित सिंह, पति सिंह, अनिल साहू, कलावती देवी, इंद्रदेव साहू, कृष्णा साहू, शिशिर शर्मा, शिवदेनी साहू, रेणू देवी सहित कई लोग उपस्थित थे.
:6:::: अनाज वितरण में गड़बड़ी करने वालों पर सीधी कार्रवाई होगी : एसडीओ
एसडीओ ने जनवितरण प्रणाली दुकानदारों से बैठक की.16 जनवरी तक आधार नंबर राशन कार्ड से जोड़ने का निर्देश.अनुपस्थित रहने वाले दुकानदारों को कारणपृच्छा नोटिस जारी. 5 गुम 11 में दुकानदारों से बैठक करते एसडीओप्रतिनिधि, घाघराएसडीओ डॉ नेहा अरोड़ा ने घाघरा प्रखंड क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली के अधिकृत दुकानदारों के साथ सोमवार को प्रखंड कार्यालय सभागार […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है