कामडारा से 23 जुआरी गिरफ्तार, भेजे गये जेल

गुमला समेत सिमडेगा, रांची, खूंटी व ओड़िशा राज्य के हैं सभी जुआरी

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2025 10:27 PM

कामडारा(गुमला). गुमला जिले की कामडारा पुलिस ने बक्सपुर गांव स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जुआ (ताश) खेल रहे 23 जुआरियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को गुमला जेल भेज दिया. पकड़े गये जुआरी गुमला के अलावा सिमडेगा, रांची, खूंटी व ओड़िशा राज्य के हैं. कामडारा थाना प्रभारी मुकेश कुमार सुमन ने बताया कि बुधवार की रात में पुलिस को सूचना मिली थी कि कामडारा थाना के बक्सपुर सामुदायिक भवन के पास कुछ लोग जुआ (ताश) खेल रहे हैं और खेलवा रहे हैं, जिससे आसपास के क्षेत्रों में हल्ला-गुल्ला हो रहा है और जुआ के खेल मे लोगों को बरगला रहे हैं. इससे अपराध होने का डर है. इसकी सूचना मिलते वरीय पुलिस पदाधिकारी को सूचित किया गया. वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई हेतु सशस्त्र बल के साथ रात करीब 1.05 बजे गुप्तचर के निशानदेही पर बक्सपुर सामुदायिक भवन के पास कुछ लोगों जुआ खेलते देखा गया. इसके बाद सभी जुआरियों को सशस्त्र बल द्वारा घेराबंदी की गयी. कुछ लोग भागने के प्रयास किये. किंतु पुलिस की घेराबंदी से निकल नहीं सके. पुलिस ने सभी को रात को थाना लाया. इसके बाद गुरुवार की सुबह न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पकड़े गये जुआरी : राजू साहू (कामडारा), पंकज कुमार साहू (खटंगा, थाना- रनिया), अमित कुमार (कामडारा), संजीत कुमार चौधरी (बसिया), रामनरेश सिंह (वासकी, थाना तपकारा), देवनाथ ओहदार (सालेगुटू, बक्सपुर), सुनील कुमार (कोलेबिरा), मनीष कुमार (लचरागढ़), अनूप कुमार साहू (जलडेगा), शत्रुघन गंझू (तोरपा), विनोद कुमार साहू (कामडारा), महेंद्र कुमार साहू (गरई, सालेगुटू), अजीत कुमार चौधरी (बसिया), रामप्रसाद ओहदार (बक्सपुर), प्रदीप कुमार नाग (सुरहू, थाना- कामडारा), सूरज कुमार साहू (कुम्हारी), रितेश गौंझू (गनालोया, थाना- मुरूहू), तुलराज कांशी उर्फ टुल्लू (कुमांग, थाना- तपकरा), धीरेंद्र साह ( सिमडेगा, डिप्टी टोली), भोला शर्मा (बांसटोली हेहल, थाना- सुखदेवनगर, जिला- रांची), सूरज साहू (जलडेगा), अजय शर्मा (विरमित्रापुर तलसेरा सुंदरगढ़ ओड़िशा), सरफराज आलम (ईदगाह मुहल्ला सिमडेगा).

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है