जिले के 18 थानों में आज मनेगा थाना दिवस
जिले के 18 थानों में आज मनेगा थाना दिवस
गुमला. जिले के विभिन्न प्रखंडों में आम नागरिकों द्वारा विधि-व्यवस्था, थाना से संबंधित शिकायतों व भूमि विवाद से जुड़े मामलों के शीघ्र व संतोषजनक निष्पादन के लिए 26 जून को थाना दिवस का आयोजन किया जायेगा. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर यह आयोजन जिले के सभी थानों में किया जायेगा. थाना दिवस के माध्यम से ग्रामीण व सुदूरवर्ती क्षेत्रों के नागरिकों की समस्याओं के निवारण की दिशा में ठोस कदम उठाया जा सकेगा. थाना दिवस के अवसर पर संबंधित अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे. उपायुक्त व अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा भी चयनित थानों का भ्रमण कर आम नागरिकों से संवाद किया जायेगा. उपायुक्त ने जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों को इस अभियान से सक्रिय रूप से जुड़ने व निर्धारित थानों में स्वयं उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. ताकि न केवल शिकायतों का ऑन द स्पॉट समाधान हो सके, बल्कि प्रशासन व आमजनता के बीच विश्वास और पारदर्शिता भी सुनिश्चित की जा सके.
जागरूकता अभियान चलाया गया
गुमला. पर्यटन एवं खेलकूद विभाग द्वारा निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान के तहत जिला स्तरीय पर्यटन विशेषज्ञ एवं पर्यटक मित्रों की टीम ने पर्यटन स्थल टांगीनाथ धाम डुमरी व देवाकी धाम घाघरा में जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान टीम के सदस्यों ने वहां उपस्थित लोगों को पंपलेट का वितरण किया गया और उन्हें नशा से दूर रहने हेतु प्रेरित किया. लोगों को नशा के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया कि किस प्रकार नशा केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को प्रभावित नहीं करता है, बल्कि पूरे परिवार व समाज पर भी उसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
