नारी शक्ति सबसे बड़ी शक्ति है : विधायक

पालकोट : पालकोट प्रखंड के काली मंदिर मैदान में महिला अधिवेशन हुआ. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा व विशिष्ट अतिथि में जिला परिषद किरण माला बाड़ा ने संयुक्त रूप से किया. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि नारी शक्ति सबसे बड़ी शक्ति है. खुशी की बात है कि आज के समय में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 19, 2020 11:59 PM

पालकोट : पालकोट प्रखंड के काली मंदिर मैदान में महिला अधिवेशन हुआ. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा व विशिष्ट अतिथि में जिला परिषद किरण माला बाड़ा ने संयुक्त रूप से किया. विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि नारी शक्ति सबसे बड़ी शक्ति है. खुशी की बात है कि आज के समय में महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिला कर चल रही हैं. यदि आपको कभी किसी प्रकार की समस्या होती है, तो बेझिझक मुझसे कहें.

आपकी हर समस्या का समाधान होगा. जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा ने कहा कि गुमला जिला की महिलाएं मेहनती हैं. महिलाएं मेहनत के दम पर अपने घर-परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में लगी हुई हैं. बीडीओ शंकर एक्का ने कहा कि सरकार महिलाओं के लिए भी कई तरह की योजनाएं चला रही हैं.
कार्यक्रम में जिप सदस्य प्रदीप सोरेंग, मनोज नायक, प्रखंड अधयक्ष संतोष गुप्ता, प्रमुख सुकांति देवी, सांसद प्रतिनिधि राम अवध साहू, बंसत गुप्ता, सूसेना लकडा, तेरेसा मिंज, निरोज बाडा, संजय हेरेंज, अजित नवंरगी, शीतल एक्का, डीडी सिंह, डॉक्टर अमर तिग्गा, विभव टोप्पो सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं.

Next Article

Exit mobile version