लोहरदगा की आग से गुमला को बचाने की पहल, जिले के लोगों से भाईचारगी बनाये रखने की अपील

दुर्जय पासवान, गुमला लोहरदगा जिला की घटना के बाद गुमला प्रशासन अलर्ट हो गयी है. गुमला प्रशासन नहीं चाहती है कि लोहरदगा की आग गुमला तक पहुंचे. इसके लिए गुमला प्रशासन जनता से मिलकर शांति व्यवस्था की अपील कर रही है. इसी मुद्दे को लेकर गुमला थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 28, 2020 8:21 PM

दुर्जय पासवान, गुमला

लोहरदगा जिला की घटना के बाद गुमला प्रशासन अलर्ट हो गयी है. गुमला प्रशासन नहीं चाहती है कि लोहरदगा की आग गुमला तक पहुंचे. इसके लिए गुमला प्रशासन जनता से मिलकर शांति व्यवस्था की अपील कर रही है. इसी मुद्दे को लेकर गुमला थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई. इस बैठक में नागरिकता संशोधन अधिनियम के मुद्दे पर चर्चा की गयी. साथ ही सीएए व एनआरसी के मुददे पर गुमला के लोगों से भाईचारगी बनाये रखने की अपील की गयी.

अधिकारियों ने कहा कि गुमला सुंदर जिला है. इसकी सुंदरता यहां के लोगों से है. इसलिए गुमला की सुंदरता बनी रहे. बैठक की अध्यक्षता करते हुए बीडीओ संध्या मुंडू ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत विभिन्न राजनीतिक दल, संस्था के द्वारा इसका विरोध व समर्थन में रैली, सभा किये जा रहे हैं. इस संबंध में सभी लोगों को आपसी भाईचारा व शांति बनाये रखने की अपील की.

थानेदार शंकर ठाकुर ने सरस्वती पूजा को लेकर उपस्थित लोगों से जानकारी ली और किसी प्रकार की बात होने पर पुलिस को सूचित करने की बातें कही. मौके पर सीओ केके मुंडू, नगर परिषद अध्यक्ष दीपनारायण उरांव, जिप सदस्य सुबोध कुमार लाल, चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार चीनी, निर्मल गोयल, मुरली मनोहर प्रसाद, नूतन रानी, कृष्णा राम, अनिता सिंह, डॉक्टर एस खान, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, मोहम्मद आशिक अंसारी, उपेद्र प्रसाद साहू, अशोक कुमार शर्मा, कृष्ण कुमार मिश्रा, कृष्णा राम, उपेंद्र प्रसाद, मोहम्मद खुर्शीद आलम, जाहीद खान, संजय कुजूर, दिलीप भगत, सीता देवी, हरजीत सिंह, रेहान अहमद, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद अशफाक, उज्जवल केशरी, प्रदीप कुमार, पायल कुमारी, अमर पोद्दार, बंधन सिंह खेरवार, विनोद सिंह, दामोदर कसेरा, असमती देवी, अनीता उरांव, मोनिका नीलम तिर्की समेत अन्य लोग मौजूद थे.

गुमला में नहीं होती पुलिस गश्ती : रमेश

चैंबर ऑफ कामर्स गुमला के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने कहा कि रात 10 बजे के बाद गुमला शहर में पुलिस की गश्ती नहीं होती है. रात को गुमला शहर में कहीं पुलिस नजर नहीं आती है. उन्होंने कहा कि मैं दो दिन पहले लोहरदगा में फंसने के बाद दूसरे रास्ते से होकर गुमला पहुंचा. गुमला पहुंचने में रात हो गयी. लेकिन गुमला शहर में कहीं भी पुलिस की गश्ती नजर नहीं आयी.

उन्होंने कहा कि पुलिस की गश्ती उस समय नहीं हो रही है. जब बगल के जिले लोहरदगा में हिंसा के बाद माहौल खराब है. इसलिए मैं गुमला पुलिस से अपील करुंगा कि रात्रि में पुलिस गश्ती हो. ताकि रात में लोगों को सफर करने में किसी प्रकार का भय न हो.

Next Article

Exit mobile version