भवन की स्वच्छता बनाये रखें : विधायक

रायडीह : रायडीह प्रखंड मुख्यालय में नवनिर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय मॉडल भवन का उद्घाटन विधायक भूषण तिर्की ने किया. इससे पूर्व पंडित नरसिंह होता द्वारा विधि-विधान के साथ पूजा- अर्चना कर भवन का शुभारंभ किया गया. विधायक ने कहा कि इस भवन की मांग लंबे समय से की जा रही थी. इस भवन से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 24, 2020 1:04 AM

रायडीह : रायडीह प्रखंड मुख्यालय में नवनिर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय मॉडल भवन का उद्घाटन विधायक भूषण तिर्की ने किया. इससे पूर्व पंडित नरसिंह होता द्वारा विधि-विधान के साथ पूजा- अर्चना कर भवन का शुभारंभ किया गया. विधायक ने कहा कि इस भवन की मांग लंबे समय से की जा रही थी.

इस भवन से रायडीह की 13 पंचायत के लोगों को खुशियां मिलेगी. यह भवन पूरे प्रखंड में एक मिसाल कायम करेगी. इस भवन के रखरखाव व सफाई की जिम्मेदारी हम नागरिकों की भी है.

इसे साफ व स्वच्छ बनाये रखें. वहीं प्रशिक्षु आइएएस मनीष कुमार ने बताया कि इस भवन में आपातकालीन विश्रामगृह, खेल कक्ष, पुस्तकालय व पढ़ने का एक कक्ष उपलब्ध कराया जायेगा, जिससे यहां के लोग शांतिपूर्ण वातावरण में रह कर कुछ ज्ञान अर्जन कर सके.

वहीं दूर दराज से आये ग्रामीणों के लिए एक प्रतीक्षालय की भी व्यवस्था की जायेगी. इस भवन को बनने में पूरे एक वर्ष लगा है. इस भवन का निर्माण कार्य जुनैट कंस्ट्रक्शन रांची द्वारा तीन करोड़ 67 लाख रुपये से किया गया है. उद्घाटन के दौरान मॉडल भवन परिसर में विधायक भूषण तिर्की द्वारा पौधारोपण किया गया.

मौके पर डीडीसी हरि कुमार केसरी, एसी सुधीर गुप्ता, डीपीआरओ डीएम भादुड़ी, प्रमुख स्माइल कुजूर, जिप उपाध्यक्ष कृष्णदेव सिंह, कमलेश झा, प्रेम प्रसाद, शक्ति साहू, भुवनेश्वर प्रसाद साहू, जगनारायण सिंह, जमाल ताज, गफ्फार खान, छविनाथ साहू, उर्मिला देवी, जीवनी टोप्पो, बिशु सोरेंग, राम प्रसाद साहू, हरिओम कुमार, वीरेंद्र कुमार, नंदलाल सिंह, प्रीतम कुमार, अमित कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version