जिग्गा सुसारन होरो की जीत पर विजय जुलूस

भरनो : जेएमएम के जिग्गा सुसारन होरो की ऐतिहासिक जीत पर भरनो के कार्यकर्ता व समर्थकों ने जश्न मनाया. साथ ही उन्हें जीत के लिए बधाई दी. देर शाम सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मिशन चौक से विजय जुलूस निकाला. इस दौरान आतिशबाजी की गयी. बधाई देने वालो में जॉनसन बाड़ा, पंचू उरांव, शमशाद खान, सकील खान, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2019 12:42 AM

भरनो : जेएमएम के जिग्गा सुसारन होरो की ऐतिहासिक जीत पर भरनो के कार्यकर्ता व समर्थकों ने जश्न मनाया. साथ ही उन्हें जीत के लिए बधाई दी. देर शाम सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मिशन चौक से विजय जुलूस निकाला. इस दौरान आतिशबाजी की गयी. बधाई देने वालो में जॉनसन बाड़ा, पंचू उरांव, शमशाद खान, सकील खान, आशीषनाथ शाहदेव, साबिर फरास, अफरोज खान, मोख्तार आलम, सुदामा केशरी, सुशील केरकेट्टा, जयराम उरांव, बिरसा उरांव, महमूद आलम,एवन बबलू, रमेश तिर्की सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.

कांग्रेस कमेटी ने निकाला विजय जुलूस : कामडारा. प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने जिग्गा सुसारन होरो की जीत पर कांग्रेस कार्यालय से जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल कार्यकर्ता थिरक रहे थे. वहीं आतिशबाजी भी की. पार्टी के समर्थन में नारे भी लगाये गये. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अजीत गुड़िया, राजू साहू, सूरज कुमार, अर्जुन साहू, अखिलेश राम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.