गुमला : चल रहा था चुनावी वनभोज, प्रशासन को देखते ही सभी लगे भागने

दुर्जय पासवान, गुमला सिमडेगा विधानसभा के पालकोट प्रखंड के गोबरसिल्ली आम बगान के समीप वनभोज का आनंद उठा रहे लोगों को उस समय भागना पड़ा, जब प्रशासन वहां पहुंचकर वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगा. अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जिसे जहां मिला, वह उधर भाग निकला. कुछ लोग हेलमेट पहनकर चेहरा छिपाते नजर आये. कुछ नेता […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 5, 2019 10:44 PM

दुर्जय पासवान, गुमला

सिमडेगा विधानसभा के पालकोट प्रखंड के गोबरसिल्ली आम बगान के समीप वनभोज का आनंद उठा रहे लोगों को उस समय भागना पड़ा, जब प्रशासन वहां पहुंचकर वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगा. अफरा-तफरी का माहौल हो गया. जिसे जहां मिला, वह उधर भाग निकला. कुछ लोग हेलमेट पहनकर चेहरा छिपाते नजर आये. कुछ नेता भी मौजूद थे. प्रशासन ने जब पूछताछ शुरू की तो नेताओं की बोलती बंद हो गयी. सभी नेता इधर-उधर की बातें करते हुए वहां से खिसक गये.

हुआ यूं कि पारा शिक्षक संघ द्वारा गोबरसिल्ली आम बगान में वनभोज का आयोजन किया गया था. पूरी मस्ती में पारा शिक्षक वनभोज का मजा ले रहे थे. तभी वहां कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष संतोष गुप्ता व महासचिव बसंत गुप्ता पहुंच गये. वे लोग भी वनभोज में शामिल हो गये. लेकिन उसी समय विधानसभा चुनाव के लिए प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट किरण सुरीन भी पुलिस फोर्स लेकर वनभोज में आ धमके. साथ में कैमरामैन भी थे.

प्रशासन ने वहां पहुंचते ही वीडियो बनाना शुरू कर दिया. यह देखकर कांग्रेस नेताओं के अलावा शिक्षक भी भाग खड़े हुए. इधर, जब कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष संतोष गुप्ता व महासचिव बसंत गुप्ता से पूछा गया कि किस मकसद से बैठक व वनभोज का आयोजन किया गया है. तब दोनों नेताओं ने टाल मटोल जबाब देकर आचार संहिता के उल्लंघन करने से बचते नजर आये. साथ ही जब बीडीओ शंकर एक्का से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मेरे चुनावी मजिस्ट्रेट बैठक की जगह का फोटो ले लिए हैं.

घटना को देखते हुए आचार संहिता का केस दर्ज कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार व कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ केस किया जायेगा. जो भी आचार संहिता का उल्लंघन किये हैं. वे बचेंगे नहीं. जैसी सूचना मिली है. बिना प्रशासन को सूचना दिये पारा शिक्षक व कांग्रेस नेता चुनावी वनभोज का आयोजन कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version