प्रभात खबर इंपैक्ट : पेयजल की व्यवस्था की गयी, पलायन रोकने के लिए गांव में रोजगार उपलब्ध करायेंगे

दुर्जय पासवान, गुमला... आजादी में मुख्य भूमिका निभाने वाले रायडीह प्रखंड के महुआ टोली गांव की दुर्दशा का समाचार प्रभात खबर में छपने के बाद मंगलवार को प्रखंड प्रशासन हरकत में आयी. प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कुमार व अंचलाधिकारी नरेश मुंडा द्वारा गांव में जाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी गयी. समाचार पत्रों में गांव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2019 10:31 PM

दुर्जय पासवान, गुमला

आजादी में मुख्य भूमिका निभाने वाले रायडीह प्रखंड के महुआ टोली गांव की दुर्दशा का समाचार प्रभात खबर में छपने के बाद मंगलवार को प्रखंड प्रशासन हरकत में आयी. प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कुमार व अंचलाधिकारी नरेश मुंडा द्वारा गांव में जाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी गयी. समाचार पत्रों में गांव में पेयजल की समस्या एवं पलायन शीर्षक से छपी खबरों को संज्ञान में लेते हुए बीडीओ व सीओ ने अपने कर्मचारियों, पंचायत सेवकों एवं मुखिया के साथ गांव में जाकर पेयजल की समस्या के बारे में जानकारी ली.

निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि गांव में स्थित चापानल पर जलमीनार तैयार किया गया था. जिस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी के निर्देश पर जलमीनार को पुनः लोगों के लिए खोल दिया गया है. इसके साथ ही बिजली के तार संबंधी समस्या, वोल्टेज आदि समस्याओं को दुरुस्त करने के लिए विद्युत विभाग को पत्राचार कर दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है.

गांव के लोगों को मनरेगा आदि योजनाओं से जुड़कर स्थानीय स्तर पर ही काम देने की बात कही गयी. बैठक के दौरान गांव में कुआं मरम्मत, पेवर ब्लॉक से सड़क निर्माण हेतु मुखिया तथा पंचायत सेवक को निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों के लिए पेंशन, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास आदि समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन देते हुए उन समस्याओं से जल्द से जल्द निपटारे की बात कही.

बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश कुमार के अलावे अंचलाधिकारी नरेश मुंडा, मुखिया, पंचायत सेवक सहित ग्रामीण उपस्थित थे.