गुमला में पांच सड़क हादसों में 13 लोग घायल
गुमला में पांच सड़क हादसों में 13 लोग घायल
गुमला. गुमला में बुधवार की शाम अलग-अलग पांच सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें 13 लोग घायल हो गये. सभी घायलों को गुमला सदर अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है. पहली घटना गुमला के पालकोट रोड बहेराटोली के समीप घटी. एक अनियंत्रित ऑटो ने सड़क के किनारे बिजली पोल में टक्कर मार दी, जिसमें ऑटो में सवार सीमा देवी, बोधा उरांव, गंदूर उरांव व चालक सूरज उरांव घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से चारों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों की देख-रेख में इलाज चल रहा है. दूसरी घटना गुमला के उर्मी गांव ढलान के समीप बुधवार की शाम के करीब 6.30 बजे घटी. बाइक व बुलेट की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. एक बाइक पर सवार होकर अकमल अंसारी, राजा लोहरा व जीतबहान लोहरा तीनों गुमला से लेबर मिस्त्री का काम कर अपने घर अंबवा गांव लौट रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आर रहे बुलेट सवार प्रफुल्ल केरकेट्टा लुंगटू पतराटोली से टक्कर हो गयी. अकमल अंसारी, राजा लोहरा व प्रफुल्ल को गंभीर चोट लगी है. तीनों को रिम्स रेफर कर दिया है. तीसरी घटना में गुमला के खोरा निवासी 25 वर्षीय बिट्टू साहू अपनी बाइक पर सवार होकर बुधवार की शाम को घूमने के लिए निकला था. अज्ञात वाहन ने धक्का मारते हुए फरार हो गया, जिससे वह घायल हो गयी. चौथी घटना में सिसई थाना के बांसटोली निवासी शुभम व अजय उरांव दोनों एक बाइक पर सवार होकर गुमला आये थे. अपना काम कर शाम में घर लौट रहे थे, तभी सड़क पर गिर कर दोनों घायल हो गये. पांचवीं घटना में घाघरा नेतरहाट रोड आनंद नगर के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में सेन्हा ग्राम निवासी राहुल कुमार और अशोक कुमार महतो शामिल हैं. दोनों घायलों को पीछे से आ रहे अन्य साथी के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को लोहरदगा सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
