गुमला में मजदूर समेत चार की ठनका से मौत

गुमला : गुमला, सिसई व बंदगांव में तीन अलग-अलग घटनाओं में ठनका की चपेट में आने से मनरेगा मजदूर समेत चार की मौत हो गयी. गुमला के कीता गांव में सोमवार की शाम घटी घटना में मनरेगा मजदूर रमेश तुरी (31) की मौत हो गयी. वहीं उसका साथी गंगा सिंह झुलस गया. रमेश दोपहर में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 4, 2019 5:10 AM

गुमला : गुमला, सिसई व बंदगांव में तीन अलग-अलग घटनाओं में ठनका की चपेट में आने से मनरेगा मजदूर समेत चार की मौत हो गयी. गुमला के कीता गांव में सोमवार की शाम घटी घटना में मनरेगा मजदूर रमेश तुरी (31) की मौत हो गयी. वहीं उसका साथी गंगा सिंह झुलस गया.

रमेश दोपहर में मनरेगा के तहत कूप खोदने के लिए कतरी गांव जा रहा था. बारिश के दौरान रमेश एक पेड़ के नीचे गया, तभी पेड़ पर ठनका गिरा, जिसकी चपेट में वह आ गया. चैनपुर पीपल चौक निवासी अबदोन बखला के पुत्र प्रवीण बखला की मौत हो गयी. जबकि अनिल टोप्पो का पुत्र अजय टोप्पो घायल हो गया. वहीं सिसई थाना क्षेत्र के खेदुवाटोली गांव में आनंद उरांव (18) की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया गया.

भालूपानी के युवक की मौत : कोल्हान के बंदगांव प्रखंड की भालूपानी पंचायत के डोमराकुचारूंग निवासी लक्ष्मण हांसदा (20) की वज्रपात से मौत हो गयी. घटना शाम पांच बजे की है. लक्ष्मण चक्रधरपुर से लौट रहा था, तभी ठनका की चपेट में आ गया.

Next Article

Exit mobile version