सखुआ का बोटा लदा दो वाहन जब्त, तस्कर फरार

बिशुनपुर : बिशुनपुर थाना क्षेत्र के बनारी नाका के समीप वनरक्षकों ने साल का बोटा लदे दो पिकअप वाहन जब्त किया है, लेकिन तस्कर व वाहन चालक भागने में सफल रहे. बनारी रेंज के रेंज ऑफिसर सुरेश प्रसाद रजक ने बताया कि सूचना मिली कि गुरदरी वन क्षेत्र से 19 पीस सखुआ का बोटा लेकर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 31, 2019 12:46 AM

बिशुनपुर : बिशुनपुर थाना क्षेत्र के बनारी नाका के समीप वनरक्षकों ने साल का बोटा लदे दो पिकअप वाहन जब्त किया है, लेकिन तस्कर व वाहन चालक भागने में सफल रहे. बनारी रेंज के रेंज ऑफिसर सुरेश प्रसाद रजक ने बताया कि सूचना मिली कि गुरदरी वन क्षेत्र से 19 पीस सखुआ का बोटा लेकर दो वाहन कहीं जा रहे हैं.

इसके बाद लोहरदगा एवं बनारी के वनरक्षकों का टीम बना कर जगह-जगह तैनात किया गया था. सुबह करीब तीन बजे उक्त दोनों वाहन बनारी नाका पहुंचे. वहां नाकाबंदी व अधिकारी तैनात देख कर वाहन चालक व तस्कर गाड़ी छोड़ कर भाग निकले. दोनो वाहनों को जब्त कर रेंज ऑफिस बनारी में रखा गया.
इधर, फाॅरेस्टर राजेंद्र पंडित ने बताया कि दोनों वाहनों पर करीब एक लाख रुपये की लकड़ियां लदी थी. अग्रेतर कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को सूचित किया गया है. जब्त पिकअप वाहन में जेएच 07एच 4579 नंबर का वाहन मंजीर अंसारी कोटाम पनसो निवासी का है, जबकि दूसरे वाहन में स्पलेंडर आइ स्मार्ट वाहन का नंबर लगा हुआ है. छापामारी में पंकज सिंह, चंद्रशेखर महतो, राजेंद्र उरांव, अवधेश महतो, हीरालाल उरांव, रवि विमल मिंज, रोशन कुमार, प्रदीप कुमार, रामकुमार मिंज,रमेश उरांव, अनिठ विक्की मेहता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version