हैवानियत की हद पार करने वाला दुष्कर्मी हत्यारा गिरफ्तार, एसपी ने कहा : आरोपी को मिले फांसी

दुर्जय पासवान@गुमला... सिसई प्रखंड के पुसो गांव में हैवानियत की हदें पार करते हुए तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म कर हत्या करने के आरोपी हेसागुटू कोल्हूटोली गांव के बंधन उरांव (20 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मंगलवार को पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है. वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2018 10:49 PM

दुर्जय पासवान@गुमला

सिसई प्रखंड के पुसो गांव में हैवानियत की हदें पार करते हुए तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म कर हत्या करने के आरोपी हेसागुटू कोल्हूटोली गांव के बंधन उरांव (20 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मंगलवार को पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है. वहीं जिस कमरे में बच्ची से दुष्कर्म व हत्या हुई. उस कमरे से पुलिस ने सफेद रंग का शर्ट व बेडसीट बरामद किया है.

घटना को अंजाम देने के बाद बंधन उरांव गांव से भाग गया था. सोमवार की रात को वह छुपते हुए अपने घर पहुंचा था. तभी गुप्त सूचना पर पुलिस पहुंची और आरोपी को धर दबोचा. बताया जा रहा है कि जब आरोपी ने गांव में प्रवेश किया तो कुछ लोगों ने उसे देख लिया था. गांव के लोगों ने आरोपी को मारने की योजना बनायी थी. लेकिन उससे पहले पुलिस को भनक लग गयी और पुलिस ने आरोपी को उसके घर से पकड़ लिया.

बताया जा रहा है कि अगर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को अपनी गिरफ्त में नहीं लेती तो आरोपी को ग्रामीण मार डालते. बसिया अनुमंडल के एसडीपीओ दीपक कुमार ने बसिया थाना स्थित अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि घटना के तुरंत बाद से पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही थी. लेकिन डर से आरोपी गांव से भागकर दूसरे गांव में छुप गया था.

सोमवार की रात गुमला एसपी को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी अपने गांव आया है और फिलहाल घर में छुपा हुआ है. इस सूचना पर पुलिस टीम का गठन किया गया. जिसमें पुसो थाना प्रभारी ओमप्रकाश शर्मा, सअनि लक्ष्मण महली, हवलदार धरम कुमार सत्यम, आरक्षी संजय रजक, आरक्षी वीर सिंह मार्डी व आरक्षी राजेंद्र सेवईया को शामिल किया गया.

टीम ने बंधन के घर की घेराबंदी कर तलाशी ली तो बंधन घर में छुपा मिला. जिसे गिरफतार कर पूछताछ करने पर उसने आरोपी स्वीकार कर लिया है. यहां बता दें कि रविवार को तीन वर्षीय बच्ची खेलने के लिए बंधन उरांव के घर के पास गयी थी. तभी बंधन उसे अपने कमरे में ले गया और दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी.

आरोपी को फांसी की सजा हो : एसपी

गुमला एसपी अंशुमान कुमार ने कहा कि घटना हैवानियत से कम नहीं है. आरोपी ने जिस प्रकार की घटना को अंजाम दिया है. यह क्षमा योग्य नहीं है. आरोपी को फांसी हो. इसके लिए पुलिस अपने स्तर से काम करेगी. मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जायेंगे. जिससे जितनी जल्द हो केस की सुनवाई करते हुए आरोपी को फांसी की सजा हो सके.