स्वस्थ रहने के लिए नियमित करें योग : फादर रेमिस

गुमला : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रायडीह प्रखंड के जय किसान प्लस टू उच्च विद्यालय मांझाटोली में गुरुवार को योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में फादर रेमिस टोप्पो ने प्रात: आठ बजे से 10 बजे तक विद्यालय परिसर में बच्चों को तड़ासन, वृक्षासन सहित कई प्रकार के योग कराये और नियमित […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 22, 2018 6:30 AM

गुमला : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रायडीह प्रखंड के जय किसान प्लस टू उच्च विद्यालय मांझाटोली में गुरुवार को योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में फादर रेमिस टोप्पो ने प्रात: आठ बजे से 10 बजे तक विद्यालय परिसर में बच्चों को तड़ासन, वृक्षासन सहित कई प्रकार के योग कराये और नियमित रूप से योग करने के लिए प्रेरित किया. कहा कि नियमित रूप से योग करने से शरीर निरोग रहता है. वहीं शिक्षक गिरिजानंद पांडेय ने विभिन्न प्रकार के योगों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि नियमित रूप से योग करने से जहां कई प्रकार की बीमारियों से बचाव होता है, वहीं शरीर का प्रत्येक अंग भी सक्रिय रहता है. धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक फादर सिरिल कुल्लू ने किया. मौके पर फादर आनंद प्रकाश खाखा, बाल कुमार, ज्योति केरकेट्टा, सुषमा लकड़ा, रामनाथ साहू, संतोष कुमार, राजेंद्र कुल्लू, अंशुमाला मिंज व अनिमा टोप्पो सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकायें व विद्यार्थी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version