113 आवेदनों का किया गया निष्पादन
113 आवेदनों का किया गया निष्पादन
बोलबा. प्रखंड कार्यालय परिसर में धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष विकास योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा 12 स्टॉल लगाये गये थे. मौके पर 198 आवेदन ग्रामीणों द्वारा जमा किये गये, जिसमें से 113 आवेदनों का निष्पादन किया गया. साथ ही 25 मामले लंबित रहे जिसका जल्द से जल्द निष्पादन करने की बात कही गयी. मौके पर अंचल अधिकारी सुधांशु पाठक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोग अपनी समस्याओं को लेकर लगाये गये स्टॉल पर कर समस्याओं का निदान करा सकते हैं. कहा कि 19 जून को पीड़ियापोछ में शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें भी जाकर लोग अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं. मौके पर प्रमुख सुनीता केरकेट्टा, मुखिया शशि कला तिर्की, सूरजन बड़ाइक, प्रधान लिपिक नावेद अंजुम अंसारी, बीपीआरओ दीपक साहू, अजीत कुमार, बीपीओ कपिल नाग, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे.
कासिफ रजा बने आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष
सिमडेगा. आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कासिफ रजा ने पंकज टोप्पो को सिमडेगा जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है. उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर व कांशीराम की विचारधारा बहुजन हिताय बहुजन सुखाय को आगे बढ़ाने का प्रयास करें. उन्होंने श्री टोप्पो को संगठन के विस्तार करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
