योग दिवस पर गायब कर्मियों के कटेंगे वेतन

20 से 25 अधिकारी व कर्मचारी योग से गायब थे गुमला : विश्व योग दिवस पर गुमला के नगर भवन में आयोजित योग कार्यक्रम से गायब रहने वाले अधिकारी व कर्मचारी का वेतन कटेगा. गुमला डीसी श्रवण साय इस मामले में गंभीर हैं. 21 जून को योग दिवस मनाया गया था. नगर भवन में प्रशासन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 23, 2017 10:13 AM
20 से 25 अधिकारी व कर्मचारी योग से गायब थे
गुमला : विश्व योग दिवस पर गुमला के नगर भवन में आयोजित योग कार्यक्रम से गायब रहने वाले अधिकारी व कर्मचारी का वेतन कटेगा. गुमला डीसी श्रवण साय इस मामले में गंभीर हैं.
21 जून को योग दिवस मनाया गया था. नगर भवन में प्रशासन द्वारा योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, लेकिन कार्यक्रम से दो दर्जन अधिकारी व कर्मचारी गायब थे. इससे डीसी नाराज हैं. डीसी श्री साय ने बताया कि योग कार्यक्रम से गायब रहने वाले कर्मचारी व अधिकारी की सूची बनायी जा रही है. पहले स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. इसके बाद वेतन रोकने की प्रक्रिया शुरू होगी. डीसी ने कहा कि योग दिवस एक महत्वपूर्ण दिन है. इस दिन गायब रहना गंभीर बात है. कार्रवाई नहीं करने से अधिकारी व कर्मचारियों का मन बढ़ जायेगा, इसलिए गायब रहने वालों पर कार्रवाई होना निश्चित है. इधर,
योग दिवस के कार्यक्रम से गायब रहने वाले कर्मचारियों को जैसे ही पता चला है कि डीसी कार्रवाई करने वाले हैं.सभी डरे हुए हैं. सभी अपने बचाव के लिए उपाय खोजने में लगे हैं और झूठ-सच की कहानी बनाने की तैयारी चल रही है.ज्ञात हो कि डीसी ने ड्यूटी से गायब रहने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. कुछ दिन पहले डीसी ने कामडारा प्रखंड का दौरा किया था, जहां डीसी के निरीक्षण में 12 अधिकारी व कर्मचारी गायब मिले थे, जिनका वेतन रोक दिया गया है. इससे पहले भी डीसी विभिन्न सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण कर कई अधिकारी व कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांग चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version