दुकान से 1.25 लाख नकद की चोरी
दुकान से 1.25 लाख नकद की चोरी
घाघरा थाना क्षेत्र के कॉलेज रोड स्थित प्रतीक जनरल स्टोर में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. चोरों ने बड़ी चालाकी से दुकान संचालक दिलीप जायसवाल के घर के ऊपर से घुसकर चाबी उठायी और दुकान का ताला तोड़कर करीब 1.25 लाख रुपये नकद, सिगरेट, लाइटर सहित कई कीमती सामान की चोरी कर ली. यही नहीं, चोरों ने घर से दो मोबाइल फोन भी गायब कर दिये. घटना के दौरान चोर एक स्कूटी भी ले जाने का प्रयास किये. लेकिन स्टार्ट नहीं होने के कारण उसे वहीं छोड़कर भाग निकले. स्थानीय लोगों का कहना है कि रात में कुछ संदिग्ध लोगों की गतिविधि देखी गयी थी. जिसकी सूचना तुरंत घाघरा थाना प्रभारी पुनीत मिंज को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू की. हालांकि, इलाके में लगातार हो रही चोरी की वारदातों के बावजूद अब तक किसी भी चोर की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. व्यापारी वर्ग का कहना है कि क्षेत्र में नशाखोर गिरोह सक्रिय हैं, जो रात के अंधेरे में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसी घटनाओं से व्यापारी वर्ग में भारी दहशत और असुरक्षा की भावना व्याप्त है. दुकानदारों ने कहा कि अगर पुलिस सख्ती से कार्रवाई नहीं करती तो व्यापार करना मुश्किल हो जायेगा. उन्होंने प्रशासन से मांग किया है कि क्षेत्र में लगातार गश्ती बढ़ायी जाये और जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार किया जाये. ताकि घाघरा में फिर से सुरक्षा और भरोसे का माहौल कायम हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
