अदाणी फाउंडेशन के योग शिविर में 12 स्कूलों बच्चों ने किया योगाभ्यास
12 स्कूली बच्चों ने किया योगाभ्यास, फायदे की दी गयी जानकारी
गोड्डा. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अदाणी पावर (झारखंड) लिमिटेड, गोड्डा के प्लांट परिसर में शनिवार को शिविर आयोजन किया गया. 200 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने परिवारजनों सहित उत्साहपूर्वक भाग लिया. आयोजन शांतिविहार कॉलोनी स्थित ऑफिसर्स क्लब परिसर में संपन्न हुआ. इसमें देव संस्कृति विश्वविद्यालय से प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक अनंत कुमार और प्रियांशी कुमारी ने प्रतिभागियों को विभिन्न योगासन, प्राणायाम और ध्यान की क्रिया करायी. इसके अदाणी पावर प्लांट के स्टेशन हेड प्रसून कुमार चक्रवर्ती ने योग गुरुओं को स्मृति चिह्न भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया. कहा कि “योग केवल शारीरिक नहीं, मानसिक और आध्यात्मिक संतुलन का भी माध्यम है. पहल कर्मचारियों के स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने की दिशा में सराहनीय कदम है. इसी क्रम में अदाणी फाउंडेशन ने पावर प्लांट के निकटवर्ती 12 सरकारी स्कूलों, दो आंगनवाड़ी केंद्रों और दो अदाणी ट्रेनिंग सिलाई केंद्रों में भी योग दिवस का आयोजन किया. उद्देश्य था बच्चों, अभिभावकों और समुदाय के बीच योग के महत्व को बढ़ावा देना है. इसमें 1200 से अधिक छात्र, 100 शिक्षक एवं स्टाफ, 100 से अधिक ग्रामीण समुदाय के सदस्य और स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. योग के महत्व रूबरू कॉलेज के छात्र-छात्राएं व शिक्षक गोड्डा. योग दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना व मेरा युवा भारत के संयुक्त तत्वावधान में गोड्डा कॉलेज के सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. योग गुरु इंद्रजीत शर्मा के निर्देशन में योग किया गया. कॉलेज के सभी छात्र, शिक्षक व मेरा युवा भारत के सदस्य उपस्थित थे. सभा को संबोधित कर प्राचार्य डॉ विवेकानंद सिंह ने योग की महत्ता पर प्रकाश डाला. मंच संचालन व धन्यवाद ज्ञापन का कार्य क्रमशः राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 एवं 2 के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मनीष कुमार दुबे व डॉ बासुकी नाथ झा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
