झामुमो स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगे कार्यकर्ता

राजाभीठा गांव स्थित डोमन सोरेन स्टेडियम में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी.

प्रतिनिधि, बोआरीजोर प्रखंड क्षेत्र के राजाभीठा गांव स्थित डोमन सोरेन स्टेडियम में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता क्षेत्रीय कमेटी के अध्यक्ष ताला बाबू हांसदा ने की. उन्होंने बताया कि दो फरवरी को झामुमो का 47वां स्थापना दिवस दुमका में धूमधाम से मनाया जायेगा, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता भाग लेंगे. कहा कि समारोह को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन सहित कई सांसद एवं विधायक संबोधित करेंगे. बताया कि कार्यक्रम के दौरान राज्य के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जायेगी. कार्यकर्ताओं को सरकार की नीतियों और योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. ताकि वे ग्रामीणों के बीच जाकर पार्टी की विचारधारा और सरकार की उपलब्धियों को प्रभावी रूप से रख सकें. ताला बाबू हांसदा ने कहा कि झामुमो के नेतृत्व में राज्य सरकार सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य कर रही है. योजनाओं का लाभ गांव के जरूरतमंदों तक पहुंचे, इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है. मौके पर जर्मन बास्की, अरविंद मरांडी, इंद्रजीत पंडित, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला सचिव अली हुसैन अंसारी, प्रदीप मुर्मू, सिकंदर अंसारी, जीवन सेन, काशी मंडल, मनोज मंडल, शिबू सोरेन, दानियल मालतो, कंचन मंडल, मंटू पंडित, दीनानाथ पंडित, सनत मुर्मू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar News Desk

यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >