गोड्डा–भागलपुर मार्ग पर वसूली का कथित वीडियो वायरल, उठे सवाल

पुलिस की कार्यप्रणाली पर वायरल बीडीओ पूरी तरह से सवाल खड़ा कर दिया है.

सोशल मीडिया पर वसूली का वीडियो वायरल, पुलिस प्रशासन की चुप्पी वायरल वीडियो में वसूली का दावा, आधिकारिक पुष्टि नहीं संवाददाता, गोड्डा गोड्डा के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म में वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. तसवीर में किसी पुलिस द्वारा वाहन से पैसे की वसूली करते दिख रहा है. पुलिस की कार्यप्रणाली पर वायरल बीडीओ पूरी तरह से सवाल खडा कर दिया है. हालांकि प्रभात खबर वायरल तसवीर की पुष्टि नहीं करता है. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति पुलिस के सामने खडी है. यह स्थान गोड्डा-भागलपुर मुख्य मार्ग बताया जा रहा है. मार्ग से गुजरने वाले ट्रक और अन्य कॉमर्शियल वाहनों को रोक कर किसी पुलिस द्वारा रुपये की वसूली करते साफ दिखता है. वायरल वीडियो घटनास्थल मोतिया ओपी क्षेत्र के डुमरिया व खटनई चौक के बीच की बतायी जा रही है. सिविल ड्रेस में एक व्यक्ति वाहन चालकों से ””इंट्री”” के नाम पर अवैध वसूली कर रहा है. सोशल मीडिया में वीडियो को मुख्यमंत्री, राज्य पुलिस, गोड्डा एसपी समेत अन्य के आधिकारिक हैंडल पर टैग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना से कानून-व्यवस्था की छवि धूमिल होती है. अभी तक इस मामले में किसी वरिष्ठ अधिकारी का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar News Desk

यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >