कलश यात्रा के साथ विशनपुर में श्रीमद्भागवत कथा शुरू

इसकी शुरुआत कथास्थल से हुई, जो हनवारा स्थित गेरुआ नदी तक पैदल पहुंची. गेरुआ नदी तट पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जल भरने की प्रक्रिया संपन्न हुई.

शोभायात्रा में 151 कन्याएं हुईं शामिल, मुस्लिम समाज के लोगों ने किया सहयोग प्रतिनिधि, हनवारा हनवारा थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव में शनिवार को श्रीमद्भागवत कथा के शुभारंभ को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. धार्मिक उल्लास और आस्था के माहौल में निकली यात्रा में 151 कन्याओं ने पारंपरिक वेशभूषा में कलश धारण कर भाग लिया. इसकी शुरुआत कथास्थल से हुई, जो हनवारा स्थित गेरुआ नदी तक पैदल पहुंची. गेरुआ नदी तट पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जल भरने की प्रक्रिया संपन्न हुई. इसके बाद श्रद्धालु पुनः कथा स्थल लौटे. मार्ग में जयकारों, भक्ति गीतों और ढोल-नगाड़ों की गूंज से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय बना रहा. इस दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए संतोष यादव, नवल यादव, पवन यादव समेत ग्रामीणों की ओर से शर्बत की व्यवस्था की गयी थी. इसमें उमड़ी भीड़ को देखते हुए थाना प्रभारी ध्रुव कुमार के निर्देश पर हनवारा पुलिस तैनाती की गयी थी. पुलिस प्रशासन ने पूरी सतर्कता के साथ विधि-व्यवस्था बनाये रखी, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो गया. आयोजन समिति के अनुसार, श्रीमद्भागवत कथा का नियमित शुभारंभ शनिवार की शाम छह बजे से होगा, जो 30 जनवरी तक चलेगा. कथा के दौरान प्रवचन, भजन-कीर्तन व धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे, जिसमें आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में कमेटी अध्यक्ष अनिल यादव, सचिव प्रसेनजित पासवान, सदस्य बिहारी यादव, पवन यादव, बालकृष्ण कुमार, बासुदेव पासवान, विभाष पासवान, जलधर यादव, कमलेश्वरी यादव, लक्ष्मण यादव समेत सराहनीय योगदान रहा. खास बात यह रही कि गांव के मुस्लिम समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया, जिससे आपसी भाईचारे और सामाजिक सौहार्द की मिसाल देखने को मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar News Desk

यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >