सफाई कर्मियों की हड़ताल छठे दिन भी जारी

330 रुपये दैनिक मजदूरी देने के आश्वासन पर सहमत नहीं हुए कर्मी

By SANJEET KUMAR | May 21, 2025 11:38 PM

महागामा नगर पंचायत के सफाई कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल छठे दिन भी जारी रही. छठे दिन भी सफाई कर्मी हडताल पर अडिग रहे. उनकी मांगे अब तक नहीं पूरी की गयी है. मांगों को लेकर सफाईकर्मी धरना दे रहे है. इस दौरान सफाई कर्मियों ने मांगों को लेकर हंगामा भी किया. हड़ताल के छठे दिन नगर पंचायत के सिटी मैनेजर रोहित कुमार गुप्ता ने धरनास्थल पर आकर सफाई कर्मियों को 330 रुपये दैनिक मजदूरी देने का आश्वासन दिया है. इस पर सफाई कर्मी सहमत नहीं हुए. इसके अलावा सफाई कर्मियों ने कई मांगों रखा. वार्ता सफल नहीं होने पर हड़ताली कर्मियों ने हड़ताल जारी रखा है. इधर साफ-सफाई नहीं होने पर हर दिन हालत नारकीय हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है