नौ सूत्री मांगों को लेकर मजदूराें ने रेलवे ट्रैक किया जाम

हड़ताल से ललमटिया से एनटीपीसी कहलगांव जानेवाली कोयला ढुलाई का कार्य पूरी तरह ठप रहा. इस दौरान संघ के अध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि एनटीपीसी प्रबंधन कहलगांव को 15 दिन पूर्व ही एमजीआर कामगारों की समस्याओं से संबंधित मांग पत्र सौंपकर समस्याओं के समाधान का आग्रह किया गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2025 9:25 PM

मजदूर कल्याण संघ के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की प्रतिनिधि, महागामा झारखंड मजदूर कल्याण संघ के बैनर तले ललमटिया कहलगांव में कार्यरत एमजीआर से संबंधित कामगारों ने नौ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी. इस दौरान कामगारों ने रेलवे ट्रैक जाम कर डियोढ़ी केबिन के पास संघ के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक राजेश रंजन के नेतृत्व में मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद किया. हड़ताल से ललमटिया से एनटीपीसी कहलगांव जानेवाली कोयला ढुलाई का कार्य पूरी तरह ठप रहा. इस दौरान संघ के अध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि एनटीपीसी प्रबंधन कहलगांव को 15 दिन पूर्व ही एमजीआर कामगारों की समस्याओं से संबंधित मांग पत्र सौंपकर समस्याओं के समाधान का आग्रह किया गया था. लेकिन आज तक इस दिशा में कोई सुधि नहीं ली गयी. इसके बाद कामगार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे हैं. कामगारों ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती है तब तक हड़ताल जारी रहेगी. वहीं रेलवे ट्रैक जाम की सूचना के बाद जाम स्थल पर एनटीपीसी के अधिकारी व सीओ डॉ खगेन महतो ने पहुंचकर हड़ताली कामगारों से वार्ता की. लेकिन वार्ता असफल रही. इसके बाद हड़ताल जारी है. कामगारों के मांगों में एकरारनामा के तहत एमजीआर से संबंधित कामगारों को बढ़ी दर पर एरियर राशि का भुगतान एकमुक्त करने समेत अन्य मांगें शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है