लौहंडिया में भव्य कलश शोभायात्रा, मां तारा की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी शुरू

108 कलशों के साथ शोभायात्रा में मिल हुईं महिलाएं, वैदिक मंत्रों के साथ शुरू हुई पूजा

By SANJEET KUMAR | June 24, 2025 12:01 AM

राजमहल कोल परियोजना के लौहंडिया पुनर्वास स्थल पर मां तारा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. 108 कन्याओं और महिलाओं ने गाजे-बाजे के साथ श्रद्धा और उत्साहपूर्वक कलश यात्रा निकाली, जो पुनर्वास स्थल से होते हुए लौहंडिया बाजार स्थित शिव मंदिर तालाब तक पहुंची. वहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरा गया. पूजा समिति के अध्यक्ष ताराचंद लोहार ने बताया कि पंडितों की टोली द्वारा मां तारा की प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. 25 जून तक विशेष पूजा-अर्चना और अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए समिति के सभी सदस्य पूरी सतर्कता से कार्य कर रहे हैं. इस अवसर पर राजमहल कोल परियोजना के प्रोजेक्ट ऑफिसर सतीश मुरारी, जिला परिषद सदस्य वीणा कुमारी, मुखिया अनीता मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य विवेक राज भगत, राजेंद्र कर्मकार, विद्यासागर चौबे, मुन्ना कर्मकार, रंजीत कर्मकार, जयकांत भगत, बैजनाथ कर्मकार, सुजीत साह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है