स्वतंत्रता सेनानी सह वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता को दी गयी श्रद्धांजलि
ललमटिया के एटक यूनियन कार्यालय में शोकसभा आयोजित
प्रतिनिधि, बोआरीजोर ललमटिया के एटक यूनियन कार्यालय में स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी डॉ कृष्णा मोदी 97 वर्ष के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान यूनियन का झंडा झुका कर व दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी. यूनियन के सचिव राम जी साह ने बताया कि डॉ कृष्णा बहुत ही सुलझे व्यक्ति थे. मध्यप्रदेश के बैतूल अस्पताल में 13 जून की शाम 7:00 बजे हार्ट अटैक आने से उनका निधन हो गया था. निधन से कोयला जगत के मजदूरों को नुकसान हुआ है. डॉक्टर कृष्णा इंडियन माइन वर्कर्स फेडरेशन एटक के अध्यक्ष व पूर्व जेबीसीसीइ के सदस्य रह चुके हैं. देश की आजादी में उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया था. उन्होंने सारी जिंदगी कोयला मजदूरों के हक एवं अधिकार की रक्षा के लिए लड़ते रहे. इनके संघर्ष से मजदूरों को लाभ मिला था. यूनियन के सचिव ने कहा कि इनके मार्गदर्शन पर चलकर यूनियन अधूरे कार्य को पूरा करेगी. शोक व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें. परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. मौके पर उपाध्यक्ष बाबूलाल किस्कू, गुरु प्रसाद हाजरा, राम सुंदर महतो, सीताराम महतो, शंकर गुप्ता आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
