रजौन हाट परिसर में थाना प्रभारी ने किया देसी शराब नष्ट

महुआ शराब की बिक्री व सेवन करने वालों को खदेड़ा

By SANJEET KUMAR | March 30, 2025 11:23 PM

हाट बाजार में देसी शराब की बिक्री पर शिकंजा कसने को लेकर पथरगामा थाना की पुलिस गंभीर दिख रही है. मालूम हो कि पथरगामा थाना प्रभारी मनोहर कुमार स्वयं देसी शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए छापेमारी कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने थाना क्षेत्र के रजौन हाट परिसर में छापेमारी अभियान चलाते हुए महुआ शराब की बिक्री करने वाले व महुआ शराब का सेवन करने वालों को खदेड़ा. हालांकि, पुलिस को अपनी तरफ आते देख ही महुआ शराब बेचने वाले व पीने वाले हाट परिसर से फरार हो गये. पुलिस ने काफी दूर तक पीछा भी किया, लेकिन कोई हाथ नहीं लगा. इस दौरान थाना प्रभारी ने रजौन हाट परिसर में महुआ दारू से भरा पांच-पांच लीटर का दो डब्बा, ग्लास व बर्तन, मिट्टी की हांडी को नष्ट कर दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रजौन हाट परिसर में देसी शराब बेचा जाता है, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की. बताया कि रजौन हाट में देसी शराब बेचने वाले की जानकारी पुलिस ले रही है. बताते चलें कि रजौन हाट के अलावा पीपरा-रांगाटांड़ हाट, फुटानी हाट, गांधीग्राम हाट, सुंदर नदी के समीप आम के बगीचे में भी अवैध देसी शराब की बिक्री होती है, जिस पर भी पुलिस को रोक लगाने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है