आश्रम भवन में अवैध रूप से रखे गये धान को बीडीओ ने हटाने का दिया निर्देश

23 अगस्त तक धान नहीं हटाने पर होगी पुलिस कार्रवाई और जुर्माना

By SANJEET KUMAR | August 23, 2025 12:13 AM

पथरगामा प्रखंड के लतौना पंचायत अंतर्गत मंत्री मानव सेवा केंद्र, रजौन में शुक्रवार को बीडीओ सह प्रभारी अंचलाधिकारी नितेश कुमार गौतम ने आश्रम भवन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने आश्रम परिसर में अवैध रूप से रखे गये धान की स्थिति की समीक्षा की और संबंधित लोगों से विस्तृत जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान आश्रम के मंत्री परमानंद ठाकुर ने बताया कि भवन में रखा गया धान रजौन कला निवासी बासुकी भगत का है. इस पर बीडीओ सह सीओ नितेश कुमार गौतम ने स्पष्ट रूप से कहा कि आश्रम या सार्वजनिक भवन में निजी अनाज भंडारण की अनुमति नहीं है. उन्होंने तत्काल प्रभाव से धान हटाने का निर्देश देते हुए कहा कि यदि तय समयसीमा तक धान नहीं हटाया गया, तो पुलिस के माध्यम से कार्रवाई की जाएगी और संबंधित व्यक्ति पर जुर्माना भी लगाया जाएगा.

धान मालिक ने मांगी मोहलत, हटाने का दिया आश्वासन

धान रखने वाले बासुकी भगत ने प्रशासन को आश्वस्त किया है कि 23 अगस्त तक पूरा धान आश्रम से हटा लिया जाएगा. बीडीओ ने कहा कि तय समय सीमा के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी और दोबारा इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है