सिमरा के पास अनियंत्रित होकर नहर में पलटा ट्रैक्टर

दुर्घटना में कोई जानमाल की क्षति नहीं

By SANJEET KUMAR | June 8, 2025 11:36 PM

महागामा प्रखंड अंतर्गत सिमरा गांव के समीप एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नहर में जा पलटा. घटना उस समय हुई, जब ट्रैक्टर तेज रफ्तार में सिमरा की ओर जा रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक ने ट्रैक्टर पर नियंत्रण खो दिया और वह सड़क किनारे नहर में जा गिरा. गनीमत रही कि दुर्घटना में कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई. ग्रामीणों ने बताया कि अक्सर ड्राइवर तेज गति और लापरवाही से ट्रैक्टर चलाते हैं, जिससे हादसा होता रहता है. उन्होंने प्रशासन से अपील किया है कि ऐसे मामलों पर निगरानी रखी जाये और आवश्यक कार्रवाई की जाये, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हों. यह घटना एक बार फिर से सोचने पर मजबूर करती है कि सड़क सुरक्षा और वाहन नियंत्रण को लेकर कितनी लापरवाही बरती जा रही है. समय रहते यदि सावधानी न बरती गई तो यह लापरवाही बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बन सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है