बेटी का ससुराल आम पहुंचाने जा रहे वृद्ध की मौत

वृद्ध को अस्पताल पहुंचाने तक भी नहीं मिला मौका

By SANJEET KUMAR | June 12, 2025 11:33 PM

पथरगामा मुख्य चौक पर गुरुवार को एक बुजुर्ग की अचानक मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य चौक स्थित ट्रांसफॉर्मर के बगल में बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान सुरनी गांव निवासी 65 वर्षीय प्रदुमन मांझी के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार प्रदुमन मंडल सुरनी से आम लेकर अपनी पुत्री के ससुराल पथरगामा के घाट कुराबा पंचायत अंतर्गत झिकटिया जा रहा था. मृतक पुत्री के घर जाने के लिए पथरगामा मुख्य चौक पर बस से उतरा व पैदल चलकर पथरगामा एसबीआइ के सामने ट्रांसफॉर्मर के पास खड़ी छोटी यात्री वाहन पर बैठा. तभी एकाएक बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ गयी. वह असहज महसूस करने लगे. यह देख वाहन पर बैठे यात्री व स्थानीय लोगों ने उन्हें वाहन से उतारकर बगल की एक झोपड़ी में बैठाया, लेकिन जब तक लोग उन्हें चिकित्सा सुविधा दे पाते बुजुर्ग की जमीन पर गिरकर मौत हो गयी. वृद्ध को अस्पताल पहुंचाने तक का मौका नहीं मिला. अचानक मौत होने पर लोग कयास लगा रहे हैं कि अत्यधिक गर्मी की वजह से बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया होगा. इधर मौत की सूचना मिलते ही पथरगामा थाना का गश्ती वाहन घटनास्थल पहुंचा, जहां थाना अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने घटना की जानकारी लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया एवं शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया. इस संबंध में पथरगामा थाना प्रभारी मनोहर कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया में मौत की वजह अत्यधिक गर्मी का होना प्रतीत हो रहा है. बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा. कहा कि पुलिस सभी संभावित बिंदुओं की बारिकता से जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है