अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत
सड़क पर अचेत अवस्था पाया गया था युवक
मेहरमा थाना क्षेत्र के मेहरमा गोड्डा मुख्य मार्ग के मेहरमा सुड़नी के बीच गैस गोदाम के समीप बुधवार की देर रात अज्ञात वाहन ने युवक को ठोकर मारकर फरार हो गया. घायल युवक को सड़क पर अचेत अवस्था में देख राहगीरों द्वारा मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर को सूचना दी. थाना प्रभारी को घटना की जानकारी मिलने पर गश्ती में मौजूद एसआइ सचिदानंद पासवान को जानकारी दी. एसआइ ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा ले गये. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद डॉ महमूद द्वारा युवक को देखने के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस द्वारा मृत युवक की पहचान गुरुवार की सुबह की गयी, जो महागामा थाना क्षेत्र के लक्खीमपुर निवासी सीताराम उरांव का 18 वर्षीय पुत्र मुकेश उरांव के रूप में हुआ. युवक की पहचान के बाद पुलिस ने उसके घर में जानकारी दी. युवक के पिता ने बताया कि मुकेश बिना बताये घर से निकल गया था. रात्रि में घर नहीं लौटने पर इधर-उधर पता लगाया, लेकिन पता नहीं चला. सुबह में पुत्र के मृत होने की सूचना प्राप्त हुई. पुलिस ने युवक के पिता के लिखित बयान के बाद उसे शव को सौंपकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
क्या कहते हैं एसआइमृत युवक के पिता के बयान पर मामला दर्ज किया जा रहा है. अज्ञात वाहन का पता लगाया जा रहा है.– सच्चिदानंद पासवान,एसआइ मेहरमा .B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
