अग्निवीर का ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत
भारत माता की जय के नारों से देशभक्ति में डूबा गांव
मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के ढोढ़ा पंचायत के बिरामचक निवासी का अग्निवीर के तहत आर्मी में योगदान के बाद ट्रेनिंग से लौटने के दौरान राजा कुमार यादव का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया. ग्रामीणों को अग्निवीर युवक का जैसे ही ट्रेनिंग के दौरान लौटने की सूचना मिली, ग्रामीणों ने डीजे के साथ हाथ में तिरंगा लेकर मुख्य चौक से घर तक भारत माता की जय के नारों से देशभक्ति में डूब गया. इस दौरान ग्रामीणों ने अग्निवीर को रंग अबीर गुलाल व फूल माला पहनाकर स्वागत किया. वहीं अग्निवीर राजा से पूछे जाने पर बताया कि 25 अक्टूबर को ज्वानिंग हुई थी. ज्वानिंग के दौरान महाराष्ट्र के आर्क लरी सेंटर नासिक में सात माह की ट्रेनिंग के दौरान घर लौटा. मां संजी देवी, पिता लालू यादव के अलावे ग्रामीणों के बीच काफी खुशी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
