हर दिन हादसे का खतरा, बारिश में सड़क के गड्ढे बने तालाब

सिदो-कान्हू चौक से मेहरमा जाने वाली सड़क गड्ढों में तब्दील, आवागमन में परेशानी

By SANJEET KUMAR | August 13, 2025 11:21 PM

मेहरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिरोजपुर स्थित सिदो-कान्हू चौक से मेहरमा तक जाने वाला मुख्य मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है. सड़क पर दर्जनों स्थानों पर गहरे गड्ढे बन गये हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विशेषकर सिदो-कान्हू चौक के पास लगभग पांच से सात स्थानों पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं कि दिन के उजाले में भी पैदल चलना मुश्किल हो गया है. वहीं, सत्संग भवन के पास भी यही हालात हैं. हालांकि, दो दिन पूर्व सत्संग भवन के समीप से मेहरमा तक के कुछ हिस्सों में गड्ढों को छाय (कचरे) से भरवाया गया, परंतु वह भी बारिश के चलते बह गया और स्थिति जस की तस बनी हुई है. सिदो-कान्हू चौक के पास जलजमाव इतना अधिक है कि गड्ढे तालाब का रूप ले चुके हैं, जिससे आये दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं. इस मार्ग से प्रतिदिन बिहार और झारखंड के सैकड़ों वाहन गुजरते हैं. साथ ही स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी भी इसी रास्ते से आवागमन करते हैं, लेकिन किसी का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा. स्थानीय ग्रामीणों मनोज कुमार, संतोष कुमार, चंदन कुमार, मुकेश कुमार, बबलू कुमार व संजय मंडल ने वरीय अधिकारियों से अविलंब सड़क की मरम्मत की मांग की है, ताकि हादसों पर रोक लगायी जा सके और आमजन को राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है