गंगटा क्षेत्र में जलजमाव और मच्छरों से त्रस्त लोग
आनंद नगर और गुरु नगर मोहल्ले में वर्षों से बनी हुई है जल निकासी की समस्या
नगर परिषद गोड्डा की लापरवाही के कारण शहरी क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 15 स्थित गंगटा क्षेत्र के आनंद नगर एवं गुरु नगर मोहल्ला के निवासी वर्षों से जलजमाव एवं मच्छरों की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं. क्षेत्र में न तो नियमित रूप से कचरा संग्रहण वाहन की सेवा उपलब्ध है और न ही पक्की नालियों का समुचित निर्माण कराया गया है. स्थानीय निवासी बताते हैं कि मोहल्ले में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण गंदा पानी एक विवादित खाली प्लॉट में जमा हो जाता है, जो कई महीनों तक तालाब जैसा दृश्य प्रस्तुत करता है. इस सड़े पानी से दुर्गंध उठती है, जिससे पूरे मोहल्ले का वातावरण प्रदूषित हो गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार, जमा गंदे पानी में मच्छरों का लार्वा तथा अन्य जीव-जंतु पनपते हैं, जिससे क्षेत्र में संक्रामक बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है. शाम होते ही मच्छरों की भिनभिनाहट शुरू हो जाती है और अंधेरा होते ही लोग अपने दरवाजे बंद कर लेते हैं. घरों में मच्छर भगाने वाली क्वाइल एवं अन्य उपायों का सहारा लेना मजबूरी बन गयी है.
अधूरा नाला निर्माण बना परेशानी की जड़
स्थानीय निवासी विशाल मंडल ने बताया कि नगर परिषद ने आनंद नगर मोहल्ले में एक खाली विवादित भूमि पर नाली से पानी निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की. बिना किसी योजना के नाली का निर्माण कर बीच में ही छोड़ दिया गया, जिससे नाली का सारा गंदा पानी उक्त खाली प्लॉट में जमा हो रहा है. जहां कभी बच्चे खेलते थे, आज वहां बदबूदार पानी भरा हुआ है. एक अन्य निवासी गौतम कुमार ने नाराजगी जताते हुए कहा कि नगर परिषद को हम नियमित रूप से हाउस टैक्स दे रहे हैं, इसके बावजूद हमें बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है. कुछ माह पूर्व नाला निर्माण कार्य आरंभ हुआ था, जिससे लोगों को उम्मीद जगी थी कि अब जलजमाव की समस्या समाप्त हो जाएगी, परंतु नाला निर्माण बीच में ही रोक दिया गया. अब सारा गंदा पानी खाली प्लॉट में जमा होकर गंभीर समस्या बन गया है.जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन से त्वरित समाधान की मांग
क्षेत्रवासियों ने नगर परिषद प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि खाली प्लॉट में जमा हो रहे गंदे पानी की निकासी हेतु शीघ्र प्रभावी कदम उठाए जायें. साथ ही अधूरे नाले को बड़े नाले से जोड़ने, कचरा संग्रहण व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा मोहल्ले में नियमित कीटनाशक छिड़काव की मांग की है ताकि स्थानीय लोगों को राहत मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
