पुलिस के विशेष ड्राइव अभियान में 40 धराये, भेजा जेल

वारंटियों व फरारियों पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही पुलिस

By SANJEET KUMAR | June 20, 2025 11:53 PM

गोड्डा एसपी मुकेश कुमार के निर्देश पर चलाये गये विशेष ड्राइव अभियान में जिलेभर की पुलिस द्वारा कुल 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये लोगों को जेल भेज दिया गया है. जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा कुल 28 वारंटियों को इस मामले में पकडा गया है. वहीं 12 फरारियों को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. मालूम हो कि नये एसपी के आते ही वारंटियों व फरारियों पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है. पिछले दिनों भी जिले भर में ऐसे ड्राइव चलाकर कुल 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. अलग-अलग थानों में इस मामले में पुलिस ने फरारियों पर शिकंजा कसने का काम किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है