पंसस की बैठक में अनुपस्थित बीइइओ व बैंक कर्मी से पूछा गया स्पष्टीकरण
रैयत का मोटेशन ऑनलाइन नहीं चढ़ने व जाति निवासी और आय पेंडिंग रहने के मुद्दे को उठाया

मेहरमा प्रखंड के सभागार में बुधवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख कंचन कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक शुरू होने से पूर्व सभी विभागों की उपस्थिति ली गयी. उपस्थिति लेने के दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, एसबीआइ व पीएनबी बैंक कर्मी के बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण स्पष्टीकरण पूछा गया. इसके बाद सभी विभाग की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान अस्पताल में कौन-कौन सी योजनाएं चल रही है, उसके बारे में जाना. इस दौरान मौजूद डॉ विवेक कुमार सिन्हा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया, फाइलेरिया की जांच के बारे में बताया. बताया कि गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रखंड परिसर में ब्लड डोनेट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. डॉ ने मौजूद लोगों से ब्लड डोनेट करने की अपील की. बैठक में मुख्य रूप से अंचल का मुद्दा छाया रहा. उपप्रमुख ने सभी रैयत का मोटेशन ऑनलाइन नहीं चढ़ने व जाति निवासी और आय पेंडिंग रहने के मुद्दे को उठाया. इस मामले बीडीओ ने बताया कि जहां भी प्रधान हैं, उस जमाबंदी का नहीं चढ़ेगा. उसका रसीद प्रधान काटेंगे. वहीं जाति, निवासी, आय पेंडिंग के मामले में सीआइ ने बताया कि प्रत्येक दिन सभी जाति, निवास, आय को क्लियर कर दिया जाता है. इसके अलावे आंगनबाड़ी, पशुपालन, जनवितरण पर भी मामले को उठाया गया. मौके पर पूनम कुमारी, रीना कुमारी, साहेबलाल हांसदा, दीपक कुमार, चांदनी कुमारी, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है