योजनाओं के लाभ लेने के लिए शिविर में जुटी भीड़

जनजातीय ग्रामीणों को विकास के लिए योजनाएं चली रही है सरकार

By SANJEET KUMAR | June 22, 2025 11:29 PM

बोआरीजोर प्रखंड के केंदुआ पंचायत भवन में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत धरती आबा जनजातीय ग्रामीण उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर लगाया गया. इस दौरान ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ योजना का लाभ भी दिया गया. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी किशोर झा एवं मुखिया सुशीला भेंगरा ने ग्रामीण को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के जनजातीय ग्रामीण को विकास के लिए सरकार कई योजना चल रही है. योजना का लाभ देने के लिए सरकार ग्रामीण के घर तक पहुंची है. सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि जनजातीय ग्रामीण का विकास हो एवं ग्रामीण सरकार के योजना के लाभ प्राप्त कर सके. शिविर में आवास योजना, पेंशन विभाग, मनरेगा योजना, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग, आपूर्ति विभाग, अंचल विभाग का स्टाल लगाकर ग्रामीण को योजना का विस्तार से जानकारी दिया गया. मौके पर पंचायत सचिव योगेंद्र पासवान, राजस्व कर्मचारी संझला हांसदा, पंचायत समिति सदस्य कंचन देवी, मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद हेब्रम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है