छेड़खानी के प्रयास को लेकर प्राथमिकी दर्ज
नाबालिग लड़की के पिता ने आरोपी के विरुद्ध दर्ज कराया मामला
पथरगामा थाना में नाबालिग के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास करने को लेकर नाबालिग लड़की के पिता ने आरोपी के विरुद्ध कांड दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि नाबालिग पुत्री शौच के लिए निकली थी. इसी बीच घात लगाकर बैठे माल निस्तारा ग्राम निवासी बम बम यादव, साजन यादव जबरन पुत्री को लेकर जाने लगा. जब लड़की ने हल्ला किया तो वे लोग भाग खड़े हुए. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है
फर्जीवाड़ा पर प्राथमिकी दर्ज :
थाना क्षेत्र के दाढ़ीघाट निवासी भोली मांझी ने अमीन जगदीश मंडल पर फर्जी तरीके से जमीन दुसरे के नाम चढ़ाने को लेकर पथरगामा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस बाबत थाना में कांड संख्या 106/25 के तहत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आरोपी जगदीश मंडल अमीन मापी करने आया और फर्जी तरीके से जमीन दुसरे के नाम चढ़ा दिया. मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
