profilePicture

तपती धूप में खरियानी पत्थलचट्टी के बीच लाल पोखर का पानी सूखा

प्रखंड क्षेत्र के नदी, पोखर, कुंआ, तालाब व चापाकल पर देखने लगा बढ़ते तापमान का असर

By SANJEET KUMAR | June 12, 2025 11:43 PM
an image

तपती धूप व बढ़ते तापमान का असर प्रखंड क्षेत्र के नदी, पोखर, कुंआ, तालाब व चापाकल पर देखने को मिल रहा है. जलस्तर नीचे चले जाने से चारों तरफ पानी का हाहाकार मचा है. पीने के पानी के साथ-साथ खेतों की सिंचाई लोगों के लिए बड़ी समस्या बन चुकी है. जलस्तर नीचे चले जाने के कारण लोग सिंचाई का कार्य नहीं कर पा रहे हैं. इस वजह से कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है. मालूम हो कि प्रखंड के बोहा पंचायत अंतर्गत खरियानी व पत्थलचट्टी गांव के बीच सरकारी लाल पोखर का भी पानी इन दिनों सूख चुका है. स्थानीय राकेश यादव, राजेश यादव, जितेंद्र यादव, लक्ष्मण यादव, विष्णु यादव, प्रकाश यादव, गोपाल राय, छोटकी देवी, नारिकल देवी, फुटकी देवी, सुगीया देवी, गौरी देवी, पुनी देवी आदि ने बताया कि लाल पोखर का पानी मार्च महीने से ही घटना चालू हो गया था, जो वर्तमान समय में लगभग पूरी तरह सूख चला है. पोखर के बीच में पतली नाला की तरह कीचड़नुमा पानी दिखाई पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 1 बीघा 14 कट्ठा की परिधि में फैले लाल पोखर में पानी रहने से आसपास के लगभग 700 बीघा से अधिक कृषि भूमि में पटवन का कार्य हुआ करता था. इसके साथ ही लोगों को स्नान व वस्त्र धुलाई जैसे कार्यों में भी सहूलियत मिलती थी. वहीं क्षेत्र के पशुपालक भी अपने मवेशियों को लाल पोखर में पानी पिलाने पहुंचा करते थे. लेकिन पानी सुख जाने से अब लोगों को घोर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों के मुताबिक आज तक सही तरीके से पोखर में खुदाई का कार्य नहीं हुआ है. बता दें कि एक आंकड़े के मुताबिक पथरगामा प्रखंड के 19 पंचायतों में तकरीबन 352 पोखर व तालाब हैं, जिसमें अधिकांश पोखर, का जलस्तर नीचे जा चुका है. पानी के सूख जाने से इन पोखर व तालाबों की जमीन दिखाई पड़ने लगा है. बताते चलें कि क्षेत्र का मैसा बांध, लाही बांध, योगिनी स्थान स्थित पोखर भी पूरी तरह से सूखकर मैदान बन चुका है.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां गोड्डा न्यूज़ (Godda News) , गोड्डा हिंदी समाचार (Godda News in Hindi), ताज़ा गोड्डा समाचार (Latest Godda Samachar), गोड्डा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Godda Politics News), गोड्डा एजुकेशन न्यूज़ (Godda Education News), गोड्डा मौसम न्यूज़ (Godda Weather News) और गोड्डा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version