राज्यकीयकृत प्राथमिक विद्यालय उदयपुरा का पुराना शौचालय खंडहर में तब्दील
प्रखंड के कई सरकारी विद्यालयों में शौचालय की स्थिति बेहद खराब
पथरगामा प्रखंड के कई सरकारी विद्यालयों में शौचालय की स्थिति खराब हो गयी है. मालूम हो कि कहीं शौचालय का दरवाजा टूटा हुआ है, तो कहीं शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं है. साफ-सफाई की भी कमी शौचालय में नजर आ रही है. बताते चलें कि राज्यकीयकृत प्राथमिक विद्यालय उदयपुरा में भी शौचालय की स्थिति बदहाल नजर आ रही है. मालूम हो कि विद्यालय में वर्षों पूर्व बना शौचालय ढह कर खंडहर में तब्दील हो चुका है. वर्तमान समय में पुराना शौचालय पूरी तरह से ढह चुका है. विद्यालय में अध्ययनरत स्कूली बच्चे शौच के लिए विद्यालय से बाहर भटकने को मजबूर हैं. बताया जाता है कि पुराने शौचालय का उपयोग पिछले एक वर्ष से नहीं हो पा रहा है. वर्ष 2024 के दुर्गा पूजा के समय ही विद्यालय का पुराना शौचालय भवन ढह गया था. इसके बाद से स्कूली बच्चे शौच की समस्या झेल रहे हैं. वर्तमान समय में शौचालय का छत, दीवार, फर्श, दरवाजे टूट-फुट चुके हैं. पुराने शौचालय का पेन भी गंदगी की भरमार की वजह से जाम हो गया है. पुराने शौचालय के अंदर व बाहर ईंट, पत्थर के छोटे-बड़े टुकड़े, सड़ा पुआल, जंगली पौधे आदि की भरमार लगी हुई है. गंदगी की वजह से शौचालय दुर्गंध भी देता रहता है. शौचालय का दरवाजा पूरी तरह से जंक खाकर खोखला हो चुका है. शौचालय का टाइल्स भी अधिकांश हिस्से में टूट फुटकर खराब हो चुका है. बता दें कि राज्यकीयकृत प्राथमिक विद्यालय उदयपुरा में कुल 60 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं, जो शौचालय नहीं होने की वजह से स्कूल से दूर तालाब के पास जाया करते हैं. शौच के लिए तालाब के पास स्कूली बच्चों के दौड़ लगाने से पठन-पाठन प्रभावित होने के साथ-साथ हमेशा दुर्घटना होने का डर बना रहता है.राज्यकीयकृत प्राथमिक विद्यालय उदयपुरा का पुराना शौचालय भवन पिछले वर्ष पूरी तरह से ढह चुका है. फिलहाल विद्यालय में शौचालय की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है. विद्यालय में नये शौचालय का निर्माण आवश्यक है. इससे बच्चों को शौच के लिए बाहर भटकना नहीं पड़ेगा.
छोटेलाल शर्मा, प्रभारी प्रधानाध्यापक, राज्यकीयकृत प्राथमिक विद्यालय उदयपुरा.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
