यौन शोषण के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के मुर्गाडांगा गांव का रहने वाला 35 वर्षीय साहेब राम हांसदा को गिरफ्तार कर लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2025 11:09 PM

बोआरीजोर. बोआरीजोर थाना क्षेत्र में आदिवासी महिला के साथ ने पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के मुर्गाडांगा गांव का रहने वाला 35 वर्षीय साहेब राम हांसदा को गिरफ्तार कर लिया गया है. उस पर महिला ने शादी का झांसा देकर यौन-शोषण करने का आरोप लगाया है. महिला ने शादी का दबाव बनाा तो वह इनकार कर दिया. मामला थाने में दर्ज किया गया. आवेदिका ने थाना में आवेदन देते हुए बताया कि दो वर्षों से साहेबराम उसे घर पर रखकर यौन शोषण कर रहा था. थाना प्रभारी आशीष कुमार यादव ने बताया कि आवेदन पर कांड संख्या 46/25 के तहत यौन शोषण का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने अभियुक्त को गुप्त सूचना के आधार घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है