बाइक चोरी के आरोपी को भीड़ ने रंगेहाथ दबोचा, जमकर हुई धुनाई
पुलिस के पहुंचने पर आरोपी चोर की बची जान, अस्पताल में लाकर कराया गया इलाज
गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के पथरा हाट परिसर में बाइक चोरी के असफल प्रयास में एक कथित बाइक चोर के आरोपी की जमकर धुनाई कर दी गयी. मारपीट के बाद बाइक चोर हाट परिसर में ही बेहोश हो गया. पीटने की सूचना पर नगर थाना की गश्ती पुलिस पहुंची और चोर को भीड़ से बचाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. पिटाई से आरोपी चोर घायल हो गया. जानकारी के अनुसार घायल हाट परिसर में खड़े किसी बाइक को चोरी करने के प्रयास में था. इसकी भनक बाइक् मालिक को लग गयी. चोरी के असफल प्रयास के क्रम में लोगों ने आरोपी को रंगेहाथ दबोच लिया, जिसके बाद भीड़ द्वारा जमकर धुनाई कर दी गयी. आरोपी को पुलिस ने भीड़ से बचाकर अस्पताल पहुंचाया. उसकी हालत सामान्य होने पर आरोपी से पूछताछ की जाएगी. आरोपी ने अपना नाम सुनील महतो बताया है. वह साहेबगंज के तीनपहाड़ का रहने वाला है.
हाल के दिनों में बढ़ी थी बाइक चोरी की घटना
पथरा हाट में चोरी की घटना इन दिनों बढ़ गयी थी. शहर के गोड्डा कॉलेज हाट व पथरा हाट में कई बार बाइक चोरी की घटनाएं हुई है. इस बार आरोपी चोर भीड़ के हत्थे लग गया, जिसके बाद भीड़ ने जमकर हाथ साफ कर दिया. आरोपी को लाने गयी पुलिस ने बताया कि फिलहाल घायल का उपचार कराया जाएगा. इसके बाद ही बाइक चोरी के मामले में जांच पड़ताल की जाएगी. शहर में बाइक चोरों का संगठित गिरोह काम करता है. यह अलग-अलग है, जो अलग-अलग इलाके में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है. वहीं पथरगामा थाने की पुलिस ने हाल में ही सात चोरी की बाइकें बरामद की है. चोर पथरगामा थाना क्षेत्र का ही था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
