मदरसा के शिक्षकों की भर्ती के लिए साक्षरता व इंटरव्यू परीक्षा संपन्न

मदरसा तवलिगया दारुल कुरान परसा में शिक्षकों की होनी है भर्ती

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 11:47 PM

महागामा स्थित जय नारायण प्लस टू उच्च विद्यालय केंद्र में मदरसा तवलिगया दारुल कुरान परसा के विभिन्न विषयों के शिक्षकों के लिए साक्षरता और इंटरव्यू परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा का संचालन दंडाधिकारी मनोज पूर्वे और केंद्र अधीक्षक मोहम्मद खालिद तमीज के नेतृत्व में किया गया. परीक्षा को पूरी तरह कदाचार मुक्त बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में आयोजन किया गया. सभी परीक्षार्थियों को निष्पक्ष और पारदर्शी माहौल में परीक्षा देने का अवसर मिला. परीक्षा में विभिन्न विषयों के लिए कुल परीक्षार्थियों की संख्या और उपस्थिति इस प्रकार रही, जिसमें अलीम विषय के कुल सात परीक्षार्थी, जिनमें से पांच उपस्थित और दोअनुपस्थित रहे. वहीं हाफिज विषय के कुल पांच परीक्षार्थी, जिनमें से चार उपस्थित और एक अनुपस्थित रहा. वहीं मौलवी विषय के लिए कुल पांच परीक्षार्थी उपस्थित रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है