डालसा की टीम ने स्कूल, पंचायत और अस्पताल में चलाया नशा विरोधी अभियान

जागरूकता शिविर में विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने ली नशा मुक्त समाज की शपथ

By SANJEET KUMAR | June 26, 2025 11:05 PM

विश्व नशा निरोधक दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) के तत्वावधान में गुरुवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन डालसा अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश कुमार एवं सचिव दीपक कुमार के निर्देश पर किया गया. शिविर का आयोजन स्थानीय मध्य विद्यालय बालक, कन्हवारा पंचायत सचिवालय तथा सदर अस्पताल परिसर में किया गया, जहां डालसा की टीम ने नशा उन्मूलन के लिए जागरूकता अभियान चलाया. शिविर के दौरान विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीणों ने नशा मुक्त समाज के निर्माण में अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने की शपथ ली. डालसा की टीम ने प्रतिभागियों को बताया कि नशीले पदार्थों का सेवन न केवल स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, बल्कि व्यक्ति, परिवार और समाज को भी पतन की ओर ले जाता है. बच्चों में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए सामूहिक और ईमानदार प्रयास की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया गया. मौके पर कानून संबंधी जानकारी भी साझा की गयी, जिससे छात्र-छात्राएं अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक हो सकें. इस अवसर पर प्रभारी राजेंद्र कुमार झा, शिक्षक मौसम ठाकुर, इनामुल हक, मुनीता कुमारी, अमृता कुमारी, कुमारी नूतन, अधिकार मित्र नवीन कुमार, अविनाश कुमार सिन्हा, इंतेखाब आलम, बासुदेव मणि, नंदन कुमार, मो हसीब सहित अन्य वक्ताओं ने नशामुक्ति को लेकर विचार साझा किये. उन्होंने समाज में व्याप्त नशे की बुराइयों को समाप्त करने के लिए जन सहयोग की आवश्यकता बतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है