दिशोम गुरु को बालिका उच्च विद्यालय में दी गयी श्रद्धांजलि

छात्रों व शिक्षकों ने दी पुष्पांजलि, जीवन संघर्ष पर हुई चर्चा

By SANJEET KUMAR | August 14, 2025 11:22 PM

दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु श्री शिबू सोरेन की स्मृति में गुरुवार को बालिका उच्च विद्यालय पथरगामा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापक अनिल यादव की अध्यक्षता में आयोजित सभा में शिक्षकों व छात्राओं ने पुष्पांजलि अर्पित की एवं दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की. इस अवसर पर शिक्षकों ने गुरु जी के जीवन संघर्ष, आदिवासी उत्थान में योगदान एवं सामाजिक संघर्षों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है