12 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

एसडीपीओ और पुलिस टीम की विशेष कार्रवाई, बाइक और मोबाइल भी जब्त

By SANJEET KUMAR | November 9, 2025 11:09 PM

गोड्डा पुलिस ने शनिवार को गोड्डा-पंजवारा मुख्य मार्ग के डुमरिया गांव के समीप 12 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्त में आये तस्करों की पहचान सुन्दरपहाड़ी थाना क्षेत्र के महुआटांड निवासी श्यामलाल सोरेन (22 वर्ष), पिता बैजन सोरेन और गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के रूपियामा (मडुवाबरण) निवासी सुमन मांझी (40 वर्ष), पिता चतुरी मांझी के रूप में की गयी. पुलिस ने इस कार्रवाई में तस्करी में प्रयुक्त बाइक और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया. एसडीपीओ अशोक रविदास ने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक से प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. एसडीपीओ और गोड्डा सीओ हलधर सेठी के नेतृत्व में मोतिया ओपी पुलिस ने घेराबंदी कर तस्करों को गिरफ्तार किया. जांच के दौरान जब्त गांजा और गिरफ्तार तस्करों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए स्थानीय थाना सुपुर्द किया गया. थाना प्रभारी महावीर पंडित ने बताया कि एसआई नन्द जी यादव के आवेदन के आधार पर मोतिया ओपी में एनडीपीएस एक्ट और अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. इसके बाद दोनों तस्करों को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस छापेमारी में पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक, थाना प्रभारी महावीर पंडित, एसआई नन्द जी यादव, पवन इंदवार, उपेंद्रनाथ सिंह सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है