जिंदगी को बचाना है तो नशे को दूर भगाना होगा
एसएलपीएस से जुड़ी महिलाओं ने शनिवार को नशा मुक्ति को लेकर रैली निकाली. रैली के माध्यम से आमलोगों को जागरूक किया. रैली का नेतृत्व कर रही एसएचजी की महिला अमृता कुमारी ने बताया कि आये दिन युवा वर्गों में नशे की लत सबसे ज्यादा बढ़ते जा रही है.
जेएसएलपीएस से जुड़ी दीदियों ने नशामुक्ति को लेकर निकाली रैली, कहा प्रतिनिधि, ठाकुरगंगटी जेएसएलपीएस से जुड़ी महिलाओं ने शनिवार को नशा मुक्ति को लेकर रैली निकाली. रैली के माध्यम से आमलोगों को जागरूक किया. रैली का नेतृत्व कर रही एसएचजी की महिला अमृता कुमारी ने बताया कि आये दिन युवा वर्गों में नशे की लत सबसे ज्यादा बढ़ते जा रही है. इससे समाज के साथ साथ घर परिवार में इसका व्यापक प्रभाव पड़ रहा है. लोग नशे की हालात में सबकुछ खो बैठते हैं. आये दिन इससे सड़क दुर्घटना में भी लगातार वृद्धि हो रही है. लोग दुर्घटना में घायल होकर अपनी जान गंवा बैठते हैं. इसको लेकर समूह की महिलाओं के द्वारा जागरुकता अभियान चलाया गया. समाज के हर वर्ग के लोगों को जागरूक करते हुए इससे दूर रहने की अपील की जा रही है. क्षेत्र के अंतर्गत बनियाडीह गांव व मिश्रगंगटी गांव में जागरुकता अभियान चलाते हुए जोरदार नारे लगाये. नशा से दूर रहे लोगों को भी जागरूक करे, जो पियेगा हंडिया दारू, उसका उजड़े का घर परिवार, जिंदगी बचाना है तो नशा को दूर भगाना होगा. इस दौरान दर्जनों महिलाएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
